Monday, September 27, 2021

कश्ती पार हुई ....


मेहनत से कश्ती पार हूुई,
जो ठहरे उनकी हार हुई !
जो हल्के झोंको से सीख गये,
लहरे भी उनकी हिस्सेदार हुई !!

किनारे पर जाकर थमा सफर, 
हौसलों नें फिर भी जंग जीती !
जब अपनी ना पथवार हुई,
मेहनत से कश्ती पार हुई !!

No comments:

Post a Comment