Friday, September 17, 2021

अभी बाकी हैं ....


गुजर रही है उम्र,
पर जीना अभी बाकी हैं !

चल रहा हूँ मंज़िल के सफर मैं,
मंज़िल कौ पाना अभी बाकी हैं !!

वक्त को करने दो अपनी मनमानी,
मेरा वक्त आना अभी बाकी है !

कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो,
बहुत कुछ पाना बाकी हैं !!

संकलनकर्ता :- शान्तिलाल सोनी

No comments:

Post a Comment