Monday, September 27, 2021

कश्ती पार हुई ....


मेहनत से कश्ती पार हूुई,
जो ठहरे उनकी हार हुई !
जो हल्के झोंको से सीख गये,
लहरे भी उनकी हिस्सेदार हुई !!

किनारे पर जाकर थमा सफर, 
हौसलों नें फिर भी जंग जीती !
जब अपनी ना पथवार हुई,
मेहनत से कश्ती पार हुई !!

Friday, September 17, 2021

अभी बाकी हैं ....


गुजर रही है उम्र,
पर जीना अभी बाकी हैं !

चल रहा हूँ मंज़िल के सफर मैं,
मंज़िल कौ पाना अभी बाकी हैं !!

वक्त को करने दो अपनी मनमानी,
मेरा वक्त आना अभी बाकी है !

कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो,
बहुत कुछ पाना बाकी हैं !!

संकलनकर्ता :- शान्तिलाल सोनी

Thursday, September 16, 2021

सुकून की छाँव ....

थक गया हूँ  चलते चलते,
अब थोड़ा ठहराव चाहता हूँ !

ज़िन्दगी की तपती धूप में, 
सुकून की छाँव चाहता हूँ !!

रिश्तो की भीड़ भाड़ में,
एक रिश्ता ख़ास चाहता हूँ !

ना जाने कितने लम्हे हैं ज़िन्दगी में,
कुछ लम्हे बेपरवाह चाहता हूँ !!

संकलनकर्ता :-  शान्तिलाल सोनी