Monday, January 31, 2022

तलाश करते हैं ....

गुज़रे हुए लम्हों में,
सदियां तलाश करते हैं !
प्यास इतनी गहरी है कि,
नदियां तलाश करते हैं !!
यहां सब लोग गिनाते हैं
खूबियां अपनी!
हम तो अपने आप में
कमियां तलाश करते हैं !!

No comments:

Post a Comment